Yojana Express

WWW.YOJANAEXPRESS.IN

ई-शिक्षाकोश पोर्टल बिहार 2024 | e Shikshakosh Portal Bihar gov in login | ई शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों से लेकर शिक्षको की हाजिरी और शैक्षणिक योजनाओं का मिलेगा लाभ

ई-शिक्षाकोश पोर्टल बिहार 2024 | e Shikshakosh Portal Bihar gov in login | ई शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों से लेकर शिक्षको की हाजिरी और शैक्षणिक योजनाओं का मिलेगा लाभ

ई-शिक्षाकोश पोर्टल 2024, ई शिक्षाकोश पोर्टल बिहार, ई शिक्षाकोश क्या है, ई शिक्षाकोश रजिस्ट्रेशन, स्कूल लॉग इन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (e Shikshakosh Portal in Hindi) e Shikshakosh Portal Bihar, e shikshakosh bihar gov in login, e Shikshakosh Bihar, e Shikshakosh App Download, e shikshakosh teacher login, Online Registration, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

e Shikshakosh Portal क्या है?

e Shikshakosh Portal एक ऐसा ऑनलाइन स्टेशन है जहाँ पर बिहार राज्य के सभी छात्र-छात्राओं समेत सभी विद्यालयों से संबंधित डाटा को एक जगह पर इकठ्ठा किया जाएगा। e Shikshakosh Portal को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति की निगरानी के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर स्कूलों में मौजूद छात्र शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों का प्रदर्शन, उनके अंक, ग्रेड, प्रोजेक्ट या असाइनमेंट सबमिशन रिपोर्ट, आदि को डिजिटल रूप में रखा व देखा जा सकेगा।

इसका मुख्य काम मौजूदा स्कूलों के डाटा को एकत्र करना अर्थात छात्रों, शिक्षकों से सम्बंधित सभी जानकारी को एक जगह पर एकत्र करके निगरानी तंत्र को बढ़ावा देना है। ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर सभी छात्र-छात्राओं के डाटा को ICT लैब द्वारा अपलोड किया जाएगा और जिन स्कूलों में ICT लैब नहीं है वह अपने पास के स्कूल की ICT लैब से डाटा अपलोड करेंगे। लेकिन यह डाटा किसी भी अवस्था में साइबर कैफे से अपलोड नहीं किया जा सकता।

यदि आप भी e Shikshakosh Portal का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पोर्टल में Login कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, Portal के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanaexpress.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

e Shikshakosh Portal Bihar 2024: Important Points

Name Of The Schemee Shikshakosh Portal Bihar
Purpose of the Schemeशिक्षक तथा छात्रों से सम्बंधित तमाम जानकारियों एवं छात्रों के लिए चलाई जा रही महत्वाकाक्षी योजनाओं की जानकारियों को एक ही प्लेटफार्म पर लाना।
Start of Scheme2024
Sector of SchemeState Government (Bihar)
Department Of The Schemeशिक्षा विभाग
Current StatusNot Active
Beneficiary of Yojanaबिहार के छात्र तथा शिक्षक
Apply ProcessOnline
Official Websiteeshikshakosh.bihar.gov.in
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/datasafety?id=com.bepc.eshikshakosh&hl=en_IN
Helpline No1800-11-6200

e Shikshakosh Portal का उद्देश्य

Bihar e Shikshakosh Portal शुरू करने का उद्देश्य बिहार में छात्रों और शिक्षकों दोनों की उपस्थिति ट्रैकिंग को सुव्यवस्थित करना तथा निगरानी तंत्र को और मजबूत करना है। इसके साथ ही विभिन्न शैक्षिक योजनाओं तक छात्रों की पहुँच को सुविधाजनक बनाना भी है।

Also Read: Udyogini Scheme | उद्योगिनी योजना: केंद्र सरकार देगी महिलाओं को 3 लाख रुपए का ब्याजमुक्त लोन और 30% सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन

e Shikshakosh Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  1. ई-शिक्षाकोश पोर्टल के माध्यम से, शिक्षक उपस्थिति, छात्र प्रदर्शन, ग्रेड और प्रोजेक्ट सबमिशन सहित सभी छात्र डेटा को डिजिटल रूप में अपलोड किया जाएगा।
  2. इससे अध्यापकों समेत तम अधिकारीयों को रजिस्टर, जैसे कागजी दस्तावेज से छुटकारा मिल सकेगा।
  3. सरकारी विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों के सत्यापन के लिए स्वैच्छिक आधार पर हां या ना अथवा eKYC का उपयोग करके आधार सत्यापन किया जाएगा।
  4. शिक्षक 15 कॉलम में नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, शामिल होने की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी को दर्ज करके पंजीकरण कर सकते हैं।मा
  5. यह पोर्टल शिक्षकों को अपनी शैक्षिक योग्यता, सेवा इतिहास, व्यावसायिक प्रमाणपत्र और अन्य जानकारी का रिकॉर्ड रखने की सुविधा भी देता है।

Also Read: UDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: School और Students Login करें @udiseplus.gov.in पर, UDISE Student Portal

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

e Shikshakosh Portal All Useful Links

e Shikshakosh Portal All Useful LinksCLICK HERE
e Shikshakosh LoginCLICK HERE
Niyojit Teacher Update LoginCLICK HERE
UP Patrakar Pension Yojana Download APPCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

e Shikshakosh School Registration कैसे करें?

  1. इसके लिए आपको e Shikshakosh Portal All Useful Links में जाकर e Shikshakosh Portal Official Website के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने Portal का Login पेज आ जाएगा।
  3. इस पेज पर आपको Select User Type में School का चयन करना है।
  4. अब UDISE CODE तथा पासवर्ड को दर्ज करके नीचे Captcha कोड को दर्ज करें।
  5. इसके बाद SIGN IN पर CLICK करें।
  6. CLICK करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आप School पर CLICK करके आगे बढ़ें।
  7. अगले पेज पर School Registration पर CLICK करके कुछ डिटेल दर्ज करें तथा Search पर CLICK कर दें।
  8. अब आपके स्कूल की डिटेल आ जाएगी, जिसमे View पर CLICK करके Next पर CLICK करें।
  9. इस तरह आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, इस फॉर्म को ध्यान से भरें तथा मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  10. इस फॉर्म के सभी चरणों को ध्यान से पढ़कर पूरा करें।
  11. अंत में Submit पर CLICK कर दें।

Also Read: UP Patrakar Pension Yojana 2024 | यूपी पत्रकार पेंशन योजना: अब 60 साल से अधिक आयु के पत्रकारों को भी मिलेगी पेंशन, यहाँ से करें आवेदन

e Shikshakosh Teacher Registration कैसे करें?

  1. इसके लिए आपको ऊपर दिए गए e Shikshakosh Portal All Useful Links में जाकर e Shikshakosh Portal Official Website के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने Portal का Login पेज आ जाएगा।
  3. इस पेज पर आपको Select User Type में Teacher का चयन करना है।
  4. यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें तथा नीचे बॉक्स में Captcha कोड को सॉल्व करके दर्ज करें तथा SIGN IN पर CLICK कर दें।
  5. अब आपको Teacher Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर CLICK करके आगे बढ़ें।
  6. CLICK करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा। इस फॉर्म को ध्यान से भरें तथा मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  7. अंत में सबमिट पर CLICK कर दें।

Also Read: SBI Stree Shakti Yojana 2024 | एसबीआई स्त्री शक्ति योजना: SBI देगी महिलाओं को बिना गारंटी के 25 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन

ई शिक्षाकोश पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें?/ How to Login

  1. इसके लिए आपको ऊपर दिए गए e Shikshakosh Portal All Useful Links में जाकर e Shikshakosh Login के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
  2. CLICK करते ही आपके सामने एक Login पेज खुल जायेगा।
  3. इस पेज पर USER ID और Password को दर्ज करें तथा नीचे बॉक्स में Captcha Code को सॉल्व करके दर्ज करें।
  4. अंत में SIGN IN पर CLICK कर दें।

E Shikshakosh Portal पर छात्रों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ

  • मुख्यमंत्री बालिक इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना,
  • मुख्यमंत्री बालक – बालिक प्रोत्साहन योजना ( मैट्रिक प्रथम श्रेणी )
  • मुख्यमंत्री बालक – बालिका साईकिल योजना,
  • बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना,
  • मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना,
  • ऐसे ही कई अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा।

Also Read: यूपी पंख पोर्टल 2024 | UP Pankh Portal Registration @uppankh.in

e Shikshakosh Official Website

ऑफिसियल वेबसाइट eshikshakosh.bihar.gov.in है।

FAQ

Q. ई-शिक्षाकोश पोर्टल क्या है?

यह पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो छात्रों की उपस्थिति, शिक्षक की उपस्थिति, शैक्षणिक प्रदर्शन, अंक, ग्रेड और प्रोजेक्ट या असाइनमेंट के लिए सबमिशन रिपोर्ट तथा विभिन्न शैक्षिक योजनाओं को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड करेगा।

Q. e Shikshakosh की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

ई-शिक्षाकोश की ऑफिसियल वेबसाइट eshikshakosh.bihar.gov.in है।

Q. ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यूज़र प्रकार के अंतर्गत “School” या “Teacher” चुनें। अपना UDISE कोड और पासवर्ड दर्ज करें, कैप्चा कोड हल करें और “Sign In” पर Click करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप आर्टिकल में दिए गए E Shikshakosh New Portal All Useful Links के सेक्शन में जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Q. ई-शिक्षाकोश पोर्टल के क्या लाभ हैं?

इस पोर्टल के माध्यम से छात्र विभिन्न शैक्षिक योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे, जैसे- मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री बाल बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बाल बालिका प्रोत्साहन योजना, आदि।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media