UP Shadi Anudan Yojana 2025, UP Shadi Anudan Yojana Amount, Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojan last date, UP Shadi Anudan Yojana List, UP Vivah Anudan Yojana, Yojana Benefits, Eligibility Criteria, How To Online Apply, up shadi anudan yojana 2025 online registration, UP Shadi Anudan Yojana Official Website, Helpline Number (यूपी शादी अनुदान योजना 2025, यूपी विवाह अनुदान योजना, शादी अनुदान लिस्ट, यूपी शादी अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर)
UP Shadi Anudan Yojana क्या है?
UP Shadi Anudan Yojana की शुरुआत 2024 में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है। इस योजना के तहत राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 20000/- रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी । लाभार्थी परिवार इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यूपी शादी अनुदान योजना में राज्य के SC, ST, OBC, EWS और GEN वर्ग के लोग ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। सरकार ने UP Shadi Anudan पोर्टल पर अलग अलग वर्गों के लिए आवेदन करने के लिंक भी अलग अलग दिए हैं ताकि आवेदन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
यदि आप भी यूपी शादी अनुदान योजना मे आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना में मिलने वाली सुविधाएँ, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता आदि।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanaexpress.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
UP Shadi Anudan Yojana 2025 : Important Points
Name Of The Yojana | UP Shadi Anudan Yojana (यूपी शादी अनुदान योजना) |
Purpose of the Yojana | आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 20000/- रुपए का अनुदान देना। |
Start of Yojana | 2024 |
Sector of Yojana | State Government (Uttar Pradesh) |
Department Of The Yojana | समाज कल्याण विभाग |
Current Status | Active |
Beneficiary of Yojana | उत्तर प्रदेश राज्य की गरीब परिवारों की बेटियां |
Apply Process | Online |
Official Website | https://shadianudan.upsdc.gov.in/ |
Download App | NA |
Helpline No | 18004190001 / 18001805131 |
UP Anudan Yojana का उद्देश्य:
UP Shadi Anudan Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 20000/- रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करना। इसके अलावा बाल विवाह को रोकने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना इसका प्रमुख लक्ष्य है।
यूपी शादी अनुदान योजना के लाभ/Benefits:
- राज्य के गरीब, वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में होने वाले खर्च का बोझ कम करने में सहायता मिलती है।
- इस योजना के तहत 20000/- रुपए तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- वित्तीय रूप से मिलने वाली सहायता को सीधे परिवार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है जिससे भ्रष्टाचार की संभावना खत्म हो जाती है।
- सभी वर्ग के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं
- यह योजना बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को रोकने में मदद करती है।
UP Shadi Anudan Yojana के लिए पात्रता/Eligibility:
- लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो तभी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- ग्रामीण क्षेत्र में जिन परिवारों की वार्षिक आय 46080/- रुपए से कम है वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- शहरी क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय 56460/- रुपएसे अधिक न हो।।
- पात्र उम्मीदवार शादी के 90 दिन पहले से और शादी होने के 90 दिन के बाद तक आवेदन कर सकता है। इस अवधि के बाद या पहले के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
UP Shadi Anudan Yojana: All Useful Links
UP Shadi Anudan Yojana: Official Website | CLICK HERE |
UP Shadi Anudan Yojana: Apply Online | अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC)के लिए : CLICK HERE सामान्य वर्ग(GEN)के लिए: CLICK HERE एससी(SC)वर्ग के लिए: CLICK HERE एसटी(ST) वर्ग के लिए: CLICK HERE |
UP Shadi Anudan Yojana: Login | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)के लिए : CLICK HERE सामान्य वर्ग (GEN)के लिए: CLICK HERE एससी(SC)वर्ग के लिए: CLICK HERE एसटी(ST) वर्ग के लिए: CLICK HERE |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
UP Shadi Anudan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Documents:
- शादी का प्रमाण पत्र (अगर शादी हो चुकी है)
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यूपी शादी अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें?/ How To Apply:
- ऊपर ‘ALL Useful Links’ Section में दिए गए ‘UP Shadi Anudan Yojana Apply Online’ के सामने अपने वर्ग के लिंक पर CLICK करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और कैप्चा कोड भरकर ‘आधार वैलिडेट करने हेतु ओटीपी भेजें’ के बटन पर क्लिक करें।
- अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको दर्ज करके आधार को वैलिडेट करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
- अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर दें।
- अब आप अपने द्वारा भरी गई जानकारी का प्रिंट प्रीव्यू देख लें यदि कोई जानकारी गलत है तो उसे संशोधित कर लें नहीं तो आगे बढ़ें।
- आवेदन को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउटर ले लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आ सके।
- आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति को चैक कर सकते हैं ।
- इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से डैशबोर्ड में Login भी कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप आसानी से यूपी शादी अनुदान योजना में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की स्थिति कैसे देखें?/Check Status
- ऊपर ALL Useful Links में दिए गए ‘UP Shadi Anudan Yojana Official Website’ के सामने अपने वर्ग के लिंक पर CLICK करें।
- अब होम पेज में नीचे की तरफ अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग सेक्शन दिए गए होंगे।
- अपने वर्ग से सम्बंधित सेक्शन में जाकर “आवेदन की स्थिति जाने” के लिंक पर CLICK कर दें।
- इसके बाद “आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें)” पर CLICK कर दें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें तथा OTP भेजें पर CLICK कर दें।
- प्राप्त OTP को दर्ज करके सबमिट कर दें।
UP Shadi Anudan Yojana: Official Website
- यूपी शादी अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/ है।
FAQ
Q.क्या शादी अनुदान योजना हर साल लागू होती है?
जी हां, शादी अनुदान योजना हर साल लागू होती है लेकिन इसके नियमों में परिवर्तन होता रहता है।
Q. यूपी शादी अनुदान योजना क्या है?
यूपी शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक सामाजिक सहायता पहल है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 20000/- रुपए की अनुदान राशि दी जाती है।
Q. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
आवेदन करने के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़के की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
Q. अनुदान की राशि कितनी है और यह कैसे मिलती है?
यूपी शादी अनुदान योजना के तहत बेटियों की शादी में 20000/- रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है।
Q. यूपी शादी अनुदान योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
शादी अनुदान योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/ है