Yojana Express

WWW.YOJANAEXPRESS.IN

Udyogini Scheme | उद्योगिनी योजना: केंद्र सरकार देगी महिलाओं को 3 लाख रुपए का ब्याजमुक्त लोन और 30% सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन

Udyogini Scheme | उद्योगिनी योजना: केंद्र सरकार देगी महिलाओं को 3 लाख रुपए का ब्याजमुक्त लोन और 30% सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन

उद्योगिनी योजना, उद्योगिनी स्कीम, पीएम उद्योगिनी योजना, उद्योगिनी योजना फॉर्म, लोन कैसे लें? योजना के लाभ, आवेदन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट (Udyogini Scheme In Hindi, Udyogini Yojana, Udyogini Scheme for Women Entrepreneurs, Udyogini Yojana Scheme Apply Online, PM Udyogini Yojana, How To Apply, Official Website)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Udyogini Scheme क्या है?

केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमज़ोर समूह की महिलाओं को अपना उद्योग शुरू करने के लिए Udyogini Scheme(उद्योगिनी योजना) की शुरुआत की। इस योजना के माध्यम से गरीब तथा मध्यम वर्गीय महिलाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए का ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। साथ ही इस लोन पर 30% की सब्सिडी भी दी जाएगी। यहाँ ये ध्यान रखना जरूरी है की यह योजना केवल महिलाओं के लिए ही है।

यह कोई नई योजना नहीं है बल्कि इसे 1997-1998 में कर्नाटक राज्य के लिए शुरू किया गया था। लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने इसे पूरे देश में लागू कर दिया। इस तरह अब इस योजना का लाभ देश की सभी महिलाओं को दिया जा रहा है। इस योजना में पात्र महिला 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकती है। सरकार ये लोन देते समय यह जांचती है कि कहीं आपने पहले लोन में डिफॉल्ट तो नहीं किया है। वैसे तो इस लोन के लिए महिला को कोई ब्याज नहीं देना होगा लेकिन कुछ स्थितियों में ब्याज लिया जा सकता है।

यदि आप भी Udyogini Scheme मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanaexpress.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read:

Udyogini Scheme 2024: Important Points

Name Of SchemeUdyogini Scheme for Women Entrepreneurs
Purpose of the Schemeआर्थिक रूप से कमज़ोर समूह की महिलाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Loan Amount3 लाख तक
Start of The Scheme1997-1998
Sector of SchemeCentral Government
Ministry of The Schemeमहिला विकास निगम
Current StatusActive
Beneficiary of Schemeदेश की वे सभी महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर समूह में आती हैं।
Apply ProcessOffline
Official Websitehttps://www.myscheme.gov.in/schemes/us
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No.जल्द जारी की जाएगी ।

उद्योगिनी योजना का उद्देश्य-

  • उद्योगिनी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं को अपना खुद का बिज़नस शुरू करने के लिए ब्याजमुक्त लोन उपलब्ध कराना है ताकि यह महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

Also Read:

Udyogini Scheme 2024 के लाभ / Benefits

  1. Udyogini Yojana का प्रबंधन भारत सरकार के अधीन महिला विकास निगम द्वारा किया जाता है।
  2. इस योजना से मिले 3 लाख तक के लोन से महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं जैसे सिलाई का काम, ब्यूटी पार्लर, कैंटीन और कैटरिंग, आदि।
  3. इसी प्रकार से इसमें लगभग 88 तरह के बिज़नस के प्रकार मे लोन सहायता दी जा रही है।
  4. यह महिलाओं को उनके ऋण चुकाने में सहायता के लिए 30% ऋण सब्सिडी प्रदान करती है। अर्थात लाभार्थी द्वारा लिए गए कुल लोन का केवल 70% ही वापस करना होगा।
  5. यह कार्यक्रम आर्थिक रूप से वंचित महिला उद्यमियों को अपना उद्यम शुरू करने की क्षमता देता है।

Also Read:

Udyogini Yojana 2024 के लिए पात्रता मानदंड / Eligibility Criteria

  1. उद्योगिनी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का महिला होना आवश्यक है।
  2. आवेदक महिला की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. आवेदन पर कोई लोन डिफाल्ट न हो।

नोट- जो महिलाएं विधवा, निराश्रित या विकलांग की श्रेणी में आती हैं, उनके लिए आय सम्बन्धी कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

Also Read:

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Udyogini Scheme All Useful Links

Udyogini Scheme Official WebsiteTo Be Announced
Udyogini Scheme Online ApplyTo Be Announced
Udyogini Scheme Mobile APPTo Be Announced
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Udyogini Scheme 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. BPL राशन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र (यदि आप SC/ST से हैं तो)
  6. जिस कारोबार के लिए लोन चाहती हैं उसके लिए कोई ट्रेनिंग या अनुभव लिया हो तो उसका सर्टिफिकेट
  7. कारोबार के लिए जो लोन लेंगी उसमें मशीनरी, टूल आदि के लिए जो कैपिटल खर्च होगी, उसका कोटेशन चाहिए होगा
  8. बैंक खाता विवरण
  9. मोबाइल नंबर

Also Read:

Udyogini Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? / How to Apply Online?

  1. उद्योगिनी योजना के तहत यदि आप लोन लेना चाहते तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी बैंक में जाना होगा। क्योंकि इस योजना में पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन ही है, ऑनलाइन माध्यम से आप आवेदन नहीं कर सकते।
  2. बैंक में जाकर आपको उद्योगिनी योजना मे लोन लेने के लिए एक आवेदन फॉर्म ले लेना है।
  3. इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  4. आवेदन पूरा होने के पश्चात इसे बैंक में ही जमा कर दें।
  5. अब आपकी आवेदन पत्र की समीक्षा की जाएगी और यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो 8-10 दिन के भीतर आपको लोन उपलब्ध करा दिया जायेगा।
  6. एक बार जब आप का लोन मान्य हो जाता है तो निगम द्वारा इस पर दी जाने वाली सब्सिडी का अनुरोध किया जाएगा।
  7. बस ये ध्यान रखना जरूरी होगा ये सभी दस्तावेज सही और मान्य हो।

Also Read:

कौन से बैंक उद्योगिनी योजना के तहत लोन दे रहें हैं? / Which banks offer the Udyogini scheme

कई वाणिज्यिक बैंक, निजी बैंक, जिला सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों में उद्योगिनी योजना के तहत लोन उपलब्ध है। इसमें मुख्य रूप से:

  • Bajaj Finserv
  • Saraswat Bank
  • Punjab and Sind Bank
  • Karnataka State Women’s Development Corporation (KSWDC)

Also Read:

उद्योगिनी योजना में आवेदन की स्थिति देखें / Application Status

उद्योगिनी योजना में आवेदन की स्थिति देखने का कोई प्रावधान नहीं है। एक बार जब आपका आवेदन बैंक में जमा हो जाता है तब आपको 8-10 दिन का इंतज़ार करना होगा। यदि इतने दिनों में आपका लोन स्वीकार नहीं किया जाता है तो आपको बैंक जाकर हो जानकारी लेनी होगी।

Also Read:

Udyogini Yojana Official Website

क्योंकि Udyogini Yojana के तहत लोन अलग-अलग बैंको द्वारा दिया जा रहा है इसलिए इसकी कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। लेकिन सरकार की myscheme.gov.in वेबसाइट इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्रदान करती है।

Also Read:

FAQ

Q. उद्योगिनी योजना क्या है?

Udyogini Yojana, आर्थिक रूप से कमजोर समूह की महिलाओं को अपना बिज़नस शुरू करने के लिए 3 लाख तक का ब्याजमुक्त लोन की सुविधा देती है। साथ ही इस लोन पर 30% की सब्सिडी भी दी जाती है।

Q. उद्योगिनी योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

वैसे इसे कर्नाटक राज्य के लिए शुरू किया गया था लेकिन बाद में इसे पूरे देश में लागु कर दिया है।

Q. उद्योगिनी योजना का लाभ किसको मिलेगा?

ऐसी महिलाओं को जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के बीच है तथा जो आर्थिक रूप से कमजोर समूह में आती हैं।

Q. उद्योगिनी योजना को कब शुरू किया जायेगा?

इसे 1997-1998 में कर्नाटक राज्य के लिए शुरू किया गया था।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media